मेरे मार्ग पर आके तो देख,
तेरे सब मार्ग न खोल दू तो कहेना
मेरे लिए खर्च करके तो देख,
कुबेर के भण्डार न खोल दू तो कहना,
मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख,
तुझ पर मेरी कृपा न बरसे तो कहना,
मेरी तरफ आके तो देख,
तेरे ध्यान न राखु तो कहना,
मेरी बाट लोगोस करके तो देख,
तुझे मूल्यवान न बना दू तो कहना,
मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख,
ज्ञान के मोती तुज्मे न भारदु तो कहना,
मुझे अपना मददगार बनाके तो देख,
तुझे सबकी गुलामी से न छुडा दू तो कहना,
मेरे लिए आसू बहाके तो देख,
तेरे जीवन में आनंद के सागर न बहादु तो कहना,
मेरे लिए कुछ बन कर तो देख,
तुझे कीमती न बना दू तो कहना,
मेरे मार्ग पर निकलकर तो देख,
तुझे शांतिदूत न बना दू तो कहना,
स्वयम को न्योछावर करके तो देख,
तुझे मशहूर न बना दू तो कहना
मेरा कीर्तन करके तो देख,
जगत का विस-स्मरण न करा दू तो कहना,
तू मुझे हर पल याद करके तो देख,
तेरा रक्षक न बन जाऊ तो कहना,
तू मेरा बनकर तो देख,
हर एक को तेरा न बना दू तो कहना,
तू मेरे नाम की एक माला जप के तो देख,
तेरे विछार पवित्र न कर दू तो कहना,
तू दुखियों की सेवा करके तो देख,
तेरे मन में शांति न भर दू तो कहना,
तू मुझे अपने घरमे बिथाके तो देख,
तेरा घर स्वर्ग न बना दू तो कहना,
मेरी भभूती का तिलक करके तो देख,
तुझे दिव्यता अर्पण न करू तो कहना,
तू मेरा प्रसाद ग्रहण करके तो देख,
तेरे घरमे अन्न का भण्डार न भर दू तो कहना
© Shirdi Sai Baba Life Teachings and Stories
Jai Sai Ram,
I am a great devotee of SAI BABA JEE. I want to join this group of devotees and share my experiences. I am trying to order FREE UDI from the given link but it does not accept my zip code. I don’t know how to get Udi otherwise. I am from Canada, I need Udi very badly, if somebody could help me. thanks. Jai sai om, sai baba bolo sai ram sai sham.
Sai Ramji Anita Bhandariji,
To join the group of devotees, please follow the link http://in.groups.yahoo.com/group/experienceswithshirdisaibaba/. Awaiting your experiences with Shirdi Sai Babaji. You can even mail your experiences on this mail id hetalpatil@saimail.com.
Mail me your complete postal address. I will try out something.
Jai Sai Ramji
Sai Ki Deewani
Hetal Patil